Eastend Apartment Owners Association
Indirapuram, Ghaziabad
Sawan Decoration at Eastend Temple
📢 सोसाइटी परिवार को सप्रेम सूचित किया जाता है 🙏 आज सावन के पहले सोमवार के पावन अवसर पर हमारे मंदिर परिसर में भगवान शिव परिवार का विशेष श्रृंगार किया गया है।फूलों, बेलपत्रों और दीपों से सजे इस दिव्य श्रृंगार में
🔹 भगवान शिव
🔹 माता पार्वती
🔹 श्री गणेश जी
🔹 और कार्तिकेय जी
का भव्य रूप सजाया गया है। 🌸 पूरे मंदिर को भक्तिभाव, सुगंधित फूलों और मंत्रों के उच्चारण से शिवमय बना दिया गया है।जो भी श्रद्धालु दर्शन हेतु पधारना चाहें, सायं आरती तक मंदिर में आकर दर्शन लाभ प्राप्त कर सकते हैं। 🕯️ हर हर महादेव 🙏
ॐ नमः शिवाय 🔱
आप सभी को सावन की मंगलमय शुभकामनाएं!– मंदिर समिति,